अहमदाबाद/गांधीनगर। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार गुजरात के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने मंगलवार को राजधानी गांधीनगर में रोड शो किया। इस रोड शो में पीएम मोदी के साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल मौजूद रहे। पीएम मोदी ने राजभवन से महात्मा मंदिर के जाने के बीच में रोड शो किया। इस दौरान पीएम मोदी ने चिर परिचित अंदाज में लोगों को अभिवादन स्वीकार किया। पीएम मोदी गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज महात्मा मंदिर में शहरी विभाग के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी ने कच्छ में कहा था कि भारती की लड़ाई सीमापार पल रहे आतंकवाद से है। जो इस आतंकवाद को पाल पोस रहा है। उससे हमारी दुश्मनी है।
वडोदरा से शुरू किया था दौरा
पीएम मोदी सोमवार को गुजरात के दौरे पर पहुंचे थे। तब उनका वडोदरा में भव्य स्वागत हुआ था। इसके बाद पीएम मोदी दाहोद और फिर कच्छ गए थे। कच्छ से पीएम मोदी ने पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा था कि सुख चैन की जिंदगी जियो, रोटी खाओ नहीं तो फिर मोदी की गोली है ही। पीएम मोदी ने गुजरात दौरे में 82,950 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की भेंट दी है। यह पाकिस्तान को मिली आर्थिक मदद (लोन) से कई गुना अधिक है।