

गुमला 31 जुलाई(SHABD): गुमला के कार्तिक उरांव महाविद्यालय सभागार में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की की मौजूदगी में 155 कृषक समूहों के 790 किसानों के बीच करीब 7 करोड़ रुपए की राशि का कृषि यंत्र वितरित किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य का विकास तभी संभव है जब ग्रामीण अर्थ व्यवस्था मजबूत होगी। इस मौके पर कई गणमान्य लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसान भी मौजूद थे। गुमला के कार्तिक उरांव महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में कृषि पशुपालन सह सहकारिता विभाग की ओर से दक्षिण छोटागपुर प्रमंडल स्तरीय कृषि यंत्र वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान पचास से अधिक ट्रैक्टर के साथ 300 से अधिक पंपसेट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के साथ ही कई विधायक, जिला के उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित और अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि जब से वह कृषि मंत्री बनी हैं, वह काफी ईमानदारी से इस दिशा में काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वे जमीनी स्तर पर जाकर योजनाओं को खुद किसानों के बीच वितरित कर रही हैं, ताकि योजनाओं का लाभ गलत हाथों में न जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जो संसाधन वितरण किया जा रहा है उससे कृषि में क्रांति आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीणों को अब कृषि कार्य के साथ ही पशुपालन और दुग्ध उत्पादन से भी जुड़ने की आवश्यकता है। मंत्री ने किसानों को निर्देश देते हुए कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए किसी को भी कोई राशि नहीं देनी है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को भी चेतावनी दी कि यदि किसी अधिकारी ने लाभुक से कुछ लिया तो वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मौजूद जिला के डीसी प्रेरणा दीक्षित ने कहा कि यह गुमला जिले के लिए ऐतिहासिक दिन है, जब किसानों को तकनीकी कृषि के लिए संसाधन मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुमला की बड़ी आबादी कृषि कार्य से जुड़ी है, और जब किसानों को इस तरह के तकनीकी यंत्र मिलते हैं तो इसका सीधा लाभ कृषि कार्य में होगा और किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। वहीं, इस योजना का लाभ लेने पहुंचे किसानों ने कहा कि पहले उन्हें खेती कार्य में दिक्कतें होती थीं, लेकिन अब इस योजना का लाभ मिलने से उनका जीवन बेहतर होगा और कृषि उत्पाद में भी वृद्धि होगी। महिलाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने खुद ट्रैक्टर चलाकर ग्रामीणों को उत्साहित किया। कार्यक्रम में गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, खूंटी और रांची के कई किसान उपस्थित रहे।