

शाहजहांपुर, 28 जुलाई 2025।जिलाधिकारी को तहसील कलान में 5 जुलाई को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पूर्ति निरीक्षक आलोक सिंह पर कार्यालय में अनधिकृत व्यक्ति से कार्य कराने की शिकायत मिली थी। जांच में दोषी पाए जाने पर उन्हें जिला पूर्ति कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। वहीं जनता दर्शन में कोटेदार कुलजीत यादव पर राशन में घटतौली की शिकायत सही मिलने पर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कोटा निलंबित कर दिया गया।